Wednesday, October 21, 2015

23 और 24 को सांसद श्री श्यमचरण जी भी धरने में पहुँचने का दिय आश्वाशन

माननीय सांसद जी को दिया गया ज्ञापन
          मा०सांसद इलाहाबाद श्री श्यामाचरण गुप्त जी (भाजपा) को इलाहाबाद के अनुदेशकों के दर्द को समझाते जिलाध्यक्ष भोला नाथ पाण्डेय जी।मा० सांसद जी ने HRD मन्त्री श्रीमती स्मृति इरानी जी को पत्र लिखकर अनुदेशकों की समस्याओं का निदान करने का अनुरोध किया और धरने के पहले दिन अर्थात 23 नवम्बर को जंतर मंतर पर आकर अनुदेशकों के धरने को समर्थन देने का वादा किया।इस मौके पर जिला कार्यकारिणी से वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश प्रताप, कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह, महामंत्री सुनील शुक्ल, महासचिव राजेश कुशवाहा, मीडिया प्रभारी संदीप सिंह, संयोजक विभा सरोज, सीता कुशवाहा, प्रीती सिंह व नीरा सरोज।
जय अनुदेशक परिवार
भोला नाथ पाण्डेय
जिलाध्यक्ष इलाहाबाद
9936451852

शिक्षामित्रों को मिलेगी tet से छूट ncte ने जारी किया आदेश

शिक्षामित्रों को मिलेगी tet से छूट ncte ने जारी किया आदेश