Monday, October 12, 2015
हम नहीं किसी से भीख मांगते , हम आपना अधिकार मांगते
हम नहीं किसी से भीख मांगते , हम आपना अधिकार मांगते ।
धरना सरकार की गल्ती काएहसास दिलाने के लिये ----=====
चलो दिल्ली
चलो दिल्ली
23,24 नवम्बर 2015 को दिल्ली के जन्तर मन्तर पर दिल्ली को हिलाना है हो रहे शोषण को बन्द कराना है ।।
चलो दिल्ली
चलो दिल्ली
23,24 नवम्बर 2015 को दिल्ली के जन्तर मन्तर पर दिल्ली को हिलाना है हो रहे शोषण को बन्द कराना है ।।
अनुदेशक सघं जिन्दाबाद जिन्दाबाद

प्रदेश अध्यक्ष मो09670923000
इससे शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ेगी या उलझेगी ? अब ऑनलाइन दर्ज होगी नौनिहालों की हाजिरी : समय के अंदर उपस्थिति भेजी नहीं गई तो विद्यालय को डिफाल्टर सूची में डाल दिया जाएगा,
इससे शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ेगी या उलझेगी ? अब ऑनलाइन दर्ज होगी नौनिहालों की हाजिरी : समय के अंदर उपस्थिति भेजी नहीं गई तो विद्यालय को डिफाल्टर सूची में डाल दिया जाएगा,
ब्यूरोसीतापुर। परिषदीय विद्यालयों में नौनिहालों की अब ऑनलाइन हाजिरी होगी। यह उपस्थिति स्कूल खुलने के एक घंटे के अंदर एसएमएस से भेजी जाएगी। अगर निर्धारित समय के अंदर उपस्थिति भेजी नहीं गई तो विद्यालय को डिफाल्टर सूची में डाल दिया जाएगा। एक महीने में पांच बार से अधिक रिपोर्ट न देने पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी। यही नहीं अच्छा परफाॅर्मेंस देने वाले विद्यालय पुरस्कृत होंगे।
23, 24 नवंबर के धरने के लिए - मेरी कलम से दो शब्द कविता के माध्यम By Sandeep
-23, 24 नवंबर के धरने के लिए -----------
मेरी कलम से दो शब्द कविता के माध्यम से -------------------
दिल्ली में कुछ दिखलाना है,
जन्तर मन्तर पर छाना है,
उत्तर प्रदेश की थाह लगी,
अब दिल्ली की थाह लगाना है,
अनुदेशक हित के खातिर ,
हँसते हँसते मर जाना है,
हम सब सौंप रहे थे ज्ञापन पे ज्ञापन,
हमें मिला आश्वासन पर आश्वासन,
अब कोरे आश्वासन में क्या अनुदेशक को,
अब तड़प- तड़प कर मर जाना है,
उत्तर प्रदेश की थाह लगी,
अब दिल्ली की थाह लगाना है,
अनुदेशक हित के खातिर ,
हँसते हँसते मर जाना है,
रोम रोम अब फड़क उठा घुटता है दम,
इस सात हजार में अब जी नही पाते हम,
आर पार के द्वन्द्व में पुरा जान लड़ाना है,
अनुदेशक हित के खातिर ,
हँसते हँसते मर जाना है,
न्यायालय और जज के फेरे,
और तारिक पे तारिक की बातें,
अनुदेशक क्रांति की बेड़ी,
पौरूष को कम कर जाते,
खत्म हो रहे पौरूष को,
हमको अब बचाना है,
उत्तर प्रदेश की थाह लगी,
अब दिल्ली की थाह लगाना है,
अनुदेशक हित के खातिर ,
हँसते हँसते मर जाना है,
तेजस्वी भोला अमिताभ महेन्दर,
तूने जो लहर चलाई है,
मचल उठा हर अनुदेशक,
हर धरना इसकी गवाही है,
बीन शोषण के जीना है तो
संसद तक आवाज उठाना है
उत्तर प्रदेश की थाह लगी,
अब दिल्ली की थाह लगाना है,
अनुदेशक हित के खातिर ,
हँसते हँसते मर जाना है,
अभिनव तुमको जोश जीगर में,
और हर अनुदेशक को जगाना है,
उत्तर प्रदेश की थाह लगी,
अब दिल्ली की थाह लगाना है,
अनुदेशक हित के खातिर ,
हँसते हँसते मर जाना है,
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
By Sandeep
आज(12-10-2015) विद्यालयों में रहेगा अवकाश
दिनांक 12 अक्टूबर 2015 को पितृ विसर्जन का अवकाश घोषित किये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी |
दिनांक 12 अक्टूबर 2015 को पितृ विसर्जन का अवकाश घोषित किये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी |

Subscribe to:
Comments (Atom)

























