Monday, October 12, 2015

परिषदीय शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतनादि भुगतान हेतु ग्रान्ट जारी

परिषदीय शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतनादि भुगतान हेतु ग्रान्ट जारी



जनपद, मण्डल एवं राज्य स्तर पर बाल विज्ञान प्रदर्शनी 2015-16 एवं विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता 2015

जनपद, मण्डल एवं राज्य स्तर पर बाल विज्ञान प्रदर्शनी 2015-16 एवं विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता 2015 के आयोजन के सम्बन्ध में आदेश जारी







बाल विज्ञान प्रदर्शनी 2015-16 एवं विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता 2015

बाल विज्ञान प्रदर्शनी 2015-16 एवं विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता 2015 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग कराये जाने के सम्बन्ध में


शिक्षक / कर्मचारी संगठनों के साथ विभिन्न विभागीय समस्यायों और दिक्कतों के निराकरण के सन्दर्भ में आगामी बैठकों की समय सारिणी और तत्सम्बन्धी निर्देश शिक्षक / कर्मचारी संगठनों के साथ विभिन्न विभागीय समस्यायों और दिक्कतों के निराकरण के सन्दर्भ में आगामी बैठकों की समय सारिणी और तत्सम्बन्धी निर्देश

शिक्षक / कर्मचारी संगठनों के साथ विभिन्न विभागीय समस्यायों और दिक्कतों के निराकरण के सन्दर्भ में आगामी बैठकों की समय सारिणी और तत्सम्बन्धी निर्देश

समाजवादी पेन्शन योजना के सफल संचालन हेतु

समाजवादी पेन्शन योजना के सफल संचालन हेतु प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा द्वारा दिये गये निर्देशों के सम्बन्ध में आदेश


कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में आधार नामांकन कार्य को अभियान

कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में आधार नामांकन कार्य को अभियान के रूप में चलाये जाने हेतु विशेष आधार नामांकन शिविरों का आयोजन किये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी



त्योहार सिर पर वेतन पर निर्णय नहीं

त्योहार सिर पर वेतन पर निर्णय नहीं : वित्त नियंत्रक ने बेसिक शिक्षा निदेशक को लिखा पत्र, स्थिति साफ न हों से दबाव में वित्त एवं लेखाधिकारी


बेसिक शिक्षा विभाग में उर्दू अनुवादक की भर्ती जल्द

बेसिक शिक्षा विभाग में उर्दू अनुवादक की भर्ती जल्द

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को सौंपा 20 सूत्रीय माँग पत्र

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को सौंपा 20 सूत्रीय माँग पत्र


Good News for BPEd........

Good News for BPEd........
बीपीएड् कुशीनगर, उत्तरप्रदेश's photo.

हम नहीं किसी से भीख मांगते , हम आपना अधिकार मांगते

हम नहीं किसी से भीख मांगते , हम आपना अधिकार मांगते ।

धरना सरकार की गल्ती काएहसास दिलाने के लिये ----=====
चलो दिल्ली
चलो दिल्ली
23,24 नवम्बर 2015 को दिल्ली के जन्तर मन्तर पर दिल्ली को हिलाना है हो रहे शोषण को बन्द कराना है ।।
अनुदेशक सघं जिन्दाबाद जिन्दाबाद
तेजस्वी शुक्ला प्रतापगढ's photo.
                  प्रदेश अध्यक्ष                         मो09670923000

इससे शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ेगी या उलझेगी ? अब ऑनलाइन दर्ज होगी नौनिहालों की हाजिरी : समय के अंदर उपस्थिति भेजी नहीं गई तो विद्यालय को डिफाल्टर सूची में डाल दिया जाएगा,

इससे शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ेगी या उलझेगी ? अब ऑनलाइन दर्ज होगी नौनिहालों की हाजिरी : समय के अंदर उपस्थिति भेजी नहीं गई तो विद्यालय को डिफाल्टर सूची में डाल दिया जाएगा,

ब्यूरोसीतापुर। परिषदीय विद्यालयों में नौनिहालों की अब ऑनलाइन हाजिरी होगी। यह उपस्थिति स्कूल खुलने के एक घंटे के अंदर एसएमएस से भेजी जाएगी। अगर निर्धारित समय के अंदर उपस्थिति भेजी नहीं गई तो विद्यालय को डिफाल्टर सूची में डाल दिया जाएगा। एक महीने में पांच बार से अधिक रिपोर्ट न देने पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी। यही नहीं अच्छा परफाॅर्मेंस देने वाले विद्यालय पुरस्कृत होंगे।

23, 24 नवंबर के धरने के लिए - मेरी कलम से दो शब्द कविता के माध्यम By Sandeep

-23, 24 नवंबर के धरने के लिए -----------
मेरी कलम से दो शब्द कविता के माध्यम से -------------------
दिल्ली में कुछ दिखलाना है,
जन्तर मन्तर पर छाना है,
उत्तर प्रदेश की थाह लगी,
अब दिल्ली की थाह लगाना है,
अनुदेशक हित के खातिर ,
हँसते हँसते मर जाना है,
हम सब सौंप रहे थे ज्ञापन पे ज्ञापन,
हमें मिला आश्वासन पर आश्वासन,
अब कोरे आश्वासन में क्या अनुदेशक को,
अब तड़प- तड़प कर मर जाना है,
उत्तर प्रदेश की थाह लगी,
अब दिल्ली की थाह लगाना है,
अनुदेशक हित के खातिर ,
हँसते हँसते मर जाना है,
रोम रोम अब फड़क उठा घुटता है दम,
इस सात हजार में अब जी नही पाते हम,
आर पार के द्वन्द्व में पुरा जान लड़ाना है,
अनुदेशक हित के खातिर ,
हँसते हँसते मर जाना है,
न्यायालय और जज के फेरे,
और तारिक पे तारिक की बातें,
अनुदेशक क्रांति की बेड़ी,
पौरूष को कम कर जाते,
खत्म हो रहे पौरूष को,
हमको अब बचाना है,
उत्तर प्रदेश की थाह लगी,
अब दिल्ली की थाह लगाना है,
अनुदेशक हित के खातिर ,
हँसते हँसते मर जाना है,
तेजस्वी भोला अमिताभ महेन्दर,
तूने जो लहर चलाई है,
मचल उठा हर अनुदेशक,
हर धरना इसकी गवाही है,
बीन शोषण के जीना है तो
संसद तक आवाज उठाना है
उत्तर प्रदेश की थाह लगी,
अब दिल्ली की थाह लगाना है,
अनुदेशक हित के खातिर ,
हँसते हँसते मर जाना है,
अभिनव तुमको जोश जीगर में,
और हर अनुदेशक को जगाना है,
उत्तर प्रदेश की थाह लगी,
अब दिल्ली की थाह लगाना है,
अनुदेशक हित के खातिर ,
हँसते हँसते मर जाना है,
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

      By  Sandeep

Chunav duty

Chunav duty 2nd round

आज(12-10-2015) विद्यालयों में रहेगा अवकाश