Monday, October 12, 2015

इससे शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ेगी या उलझेगी ? अब ऑनलाइन दर्ज होगी नौनिहालों की हाजिरी : समय के अंदर उपस्थिति भेजी नहीं गई तो विद्यालय को डिफाल्टर सूची में डाल दिया जाएगा,

इससे शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ेगी या उलझेगी ? अब ऑनलाइन दर्ज होगी नौनिहालों की हाजिरी : समय के अंदर उपस्थिति भेजी नहीं गई तो विद्यालय को डिफाल्टर सूची में डाल दिया जाएगा,

ब्यूरोसीतापुर। परिषदीय विद्यालयों में नौनिहालों की अब ऑनलाइन हाजिरी होगी। यह उपस्थिति स्कूल खुलने के एक घंटे के अंदर एसएमएस से भेजी जाएगी। अगर निर्धारित समय के अंदर उपस्थिति भेजी नहीं गई तो विद्यालय को डिफाल्टर सूची में डाल दिया जाएगा। एक महीने में पांच बार से अधिक रिपोर्ट न देने पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी। यही नहीं अच्छा परफाॅर्मेंस देने वाले विद्यालय पुरस्कृत होंगे।