Friday, March 4, 2016

मिली होली की सौगात ।

च्य प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोशिएसन हरदोई 
आज दिनांक 3-3-16 की पहली सुबह की किरण के साथ जिला अध्यक्ष ईलियास मन्सूरी की अध्यक्षता मे जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियो ने BSA कार्यालय का घेराव कर जबरजस्त दबाव बनाया ।जिसको लेकर जिला अध्यक्ष जी ने बड़ी कठोरता से अनुदेशक मानदेय की बात कही और भविष्य मे ऐसा ना हो इसकी चेतावनी दी।
जिला बेसिक कार्यालय हरदोई मे दबाब बढ़ता देख अनन फानन bsa ने 4 ब्लाको का रुका मानदेय तत्काल भेजने की बात की ।
साथ ही जिला अध्यक्ष जी ने आकस्मिक अवकाश पर चर्चा करते हुऐ bsa को जानकारी दि की 1 दिन से अधिक अवकाश पर वेतन काट लिया जाता है जिस पर bsa ने बताया की अनुदेशक एक साथ 3 आकस्मिक अवकाश ले सकता है ।
ये संघटन की कामयाबि नही तो औ र क्या है ।
हरदोई जिले के इस शराहनिय कार्य के लिए पूरी कार्यकारणी को धन्यबाद । जिन्होंने भुख प्यास भूल कर कार्यलय मे बैठे कर इतनी बड़ी सफलता हासिल की ।
चारो और से अनुदेशक को जो सफलता मिल रही है उसके लिए प्रदेश कार्यकारिणी को बधाई ।
ईलियास मन्सूरी ने प्रदेश कार्यकारिणी के चल रहे कार्यो को भी बताया और ये बताया की जल्द ही तेजस्वी शुक्ला जी ने जो वादा अनुदेशको से किया है वो जल्द ही पूरा होने जा रहा है ।वेतन बढ़ोतरी की मांग इस माह पूरी हो जायेगी ।
जिला उपाध्क्ष पंकज कुमार वर्मा जी ने 4 मार्च से हो रहे आमरण अनशन मे जदा से जादा संख्या मे अनुदेशक साथियो से पहुचने की अपील की ।
औ र ये भी बताया की किस प्रकार प्रदेश और जिला कार्यकारिणी अपने परिवारो को छोड़ कर अपने सुखो को भूल कर दिन रात अनुदेशक हितो मे अपना जीवन लगा रहे है
आप सभी अनुदेशक सथीयो से हाथ जोड़ कर निवेदन है की लखनऊ पहुच कर एक जोर दार आवाज से बोल दीजिये अनुदेशक एकता जिंदा बाद ।
तेजस्वी अनुदेशक की शान

सभी ब्लाक अध्यक

सभी ब्लाक अध्यक्ष अपने अपने ब्लाको को निर्देश दे की कोई भी अनुदेशक साथी छूटे न और हमारा संकल्प टूटे न
आप सभी को पता ही है कि धरना हमारा चरम सीमा पर पहुंच गया है आप लोगो की जरुरत है।
जय अनुदेशक परिवार

Thursday, March 3, 2016

संगठन ने कराया सीतापुर के 44 अनुदेशकों की वापसी

साथियों जनपद सीतापुर मे नवीनीकरण से रोके गये 44 अनुदेशक साथियों का उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने सफलता पूर्वक नवीनीकरण करा दिया।अगले दो दिनो के अन्दर सभी 44 साथियों को ज्वाइन करा दिया जायेगा और सबसे बडी बात कि हमारे उन अनुदेशक साथियों को जुलाई से ही मानदेय मिलेगा।
इस महत्वपूर्ण काम मे प्रदेश महामंत्री और जिलाध्यक्ष सीतापुर महेन्द्र पाठक जी ने जिस तल्लीनता से काम किया है और सफलता पूर्वक सबकी वापसी कराने मे सफल हुए हैं उसके लिए वो बहुत बहुत बधाई के पात्र हैं।हम बोलने में नहीं काम करके दिखाने में विश्वास करते हैं और करके दिखा दिया।अब जिसे आवश्यकता हो इसे कैस कराए।उसका हमपर कोई फर्क भी नहीं पड़ता है।
प्रदेश कार्यकारिणी की तरफ से सीतापुर के सभी 44 अनुदेशक साथियों को बहुत बहुत बधाई हो।

आपके संघर्ष का साथी
प्रदेश महासचिव
8756448940
9936451852(whatsapp)