साथियों जनपद सीतापुर मे नवीनीकरण से रोके गये 44 अनुदेशक साथियों का उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने सफलता पूर्वक नवीनीकरण करा दिया।अगले दो दिनो के अन्दर सभी 44 साथियों को ज्वाइन करा दिया जायेगा और सबसे बडी बात कि हमारे उन अनुदेशक साथियों को जुलाई से ही मानदेय मिलेगा।
इस महत्वपूर्ण काम मे प्रदेश महामंत्री और जिलाध्यक्ष सीतापुर महेन्द्र पाठक जी ने जिस तल्लीनता से काम किया है और सफलता पूर्वक सबकी वापसी कराने मे सफल हुए हैं उसके लिए वो बहुत बहुत बधाई के पात्र हैं।हम बोलने में नहीं काम करके दिखाने में विश्वास करते हैं और करके दिखा दिया।अब जिसे आवश्यकता हो इसे कैस कराए।उसका हमपर कोई फर्क भी नहीं पड़ता है।
प्रदेश कार्यकारिणी की तरफ से सीतापुर के सभी 44 अनुदेशक साथियों को बहुत बहुत बधाई हो।
इस महत्वपूर्ण काम मे प्रदेश महामंत्री और जिलाध्यक्ष सीतापुर महेन्द्र पाठक जी ने जिस तल्लीनता से काम किया है और सफलता पूर्वक सबकी वापसी कराने मे सफल हुए हैं उसके लिए वो बहुत बहुत बधाई के पात्र हैं।हम बोलने में नहीं काम करके दिखाने में विश्वास करते हैं और करके दिखा दिया।अब जिसे आवश्यकता हो इसे कैस कराए।उसका हमपर कोई फर्क भी नहीं पड़ता है।
प्रदेश कार्यकारिणी की तरफ से सीतापुर के सभी 44 अनुदेशक साथियों को बहुत बहुत बधाई हो।
आपके संघर्ष का साथी
प्रदेश महासचिव
8756448940
9936451852(whatsapp)