Saturday, September 24, 2016

खबर दिनभर दिनांक 24 सितम्बर 2016 दिन शनिवार

⛱राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी के जन्‍म दिवस, 02 अक्‍टूबर, 2016 को 'गांधी जयन्‍ती समारोह का आयोजन,हेतु निर्देश हेतु जारी शासनादेश 

⛱राज्‍याधीन सेवाओं में सेवारत अधिकारियों/कर्मचारियों की ''ब्‍लैंक'' प्रविष्टियों के मूल्‍यॉंकन के सम्‍बन्‍ध में ।

⛱उ0प्र0 अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम, 1966 के अन्‍तर्गत '' चिकित्सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य सेवायें '' के कार्मिकों की हड़ताल को निषिद्ध किया जाने विषयक

⛱रबी 2016-17 में प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं में वितरित किए जाने वाले संकर बीजों पर अनुदान डायरेक्टं बेनीफिट ट्रान्सभफर (डी0बी0टी0) के अन्त र्गत आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से कृषकों के बैंक खाते में सीधे स्थानान्तरित किए जाने के सम्बन्ध में।

⛱प्राविधिक शिक्षा विभाग (डिप्लोमा सेक्टर) के अन्तर्गत राजकीय पालीटेक्निकों में कार्यरत विभागाध्यक्ष/प्रवक्ताओं के स्थानान्तरण के संबंध में

⛱आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 03 वर्ष से 06 वर्ष आयु के बच्चों को विकेन्द्रीकृत व्यवस्था के अन्तर्गत हाट कुक्ड फूड के अन्तर्गत दी जाने वाली रेसिपी पर आने वाले अनुमानित व्यय का अग्रिम आहरण।

⛱प्रदेश में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं एवं 06 माह से 06 वर्ष के अति कुपोषित बच्चों के पोषण हेतु हौसला पोषण योजना-फीडिंग कार्यक्रम के संचालन के सम्बन्ध में

⛱उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन/पारिवारिक पेंशन रू0 3500/- प्रतिमाह की अनुमन्यतता विषयक शासनादेश जारी, 

⛱उच्च शिक्षा गुणवत्ता संवर्धन प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन के अन्‍तर्गत जॉच के संबंध में।

⛱प्रमाणित बीजों पर अनुदान दिये जाने की योजनान्तंगत तिलहनी फसलों के बीजों पर बुन्‍देलखण्‍ड क्षेत्र के जनपदों एवं जनपद सोनभद्र, फतेहपुर एवं मिर्जापुर के लिए विशेष प्रोत्सा‍हन हेतु कृषकों को उन्नोतशील प्रजातियों पर अनुमन्य अनुदान में संशोधन। 

⛱लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा, 2013 के आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी के पद पर चयनित निम्नलिखित अभ्यर्थी विवरण विषयक शासनादेश