Monday, September 19, 2016

अनुदेशक महाधरने के पहले चरण के तय कार्य क्रम

अनुदेशक महाधरने के पहले चरण के तय कार्य क्रम

          उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सभी सम्मानित जिलाध्यक्ष गणो से निवेदन है अनुदेशक महाधरने के पहले चरण के तय कार्य क्रम के अनुसार कार्य क्रम के लिये लगकर कार्य क्रम को सफल बनाये।

            आगामी 21 सितंबर दिन बुधवार को सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिले में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के कुछ दूर से जुलूस लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचेंगे और मुख्यमंत्री जी के नाम का ज्ञापन(द्वारा जिलाधिकारी) सौंपेंगे।इस कार्यक्रम में मीडिया को सभी जिलाध्यक्ष कायदे से मैनेज कर लें जिससे प्रशासन, LIU के बीच न्यूज अच्छी जाये।साथ मे ही कोशिश करे कि उसी दिन मुख्य मंत्री जी के नाम से अपने अपने जिले के सपा जिलाध्यक्ष को भी माँ ग पत्र सौपे।
2-आगमी 3अक्टूबर से समाजवादी रथ यात्रा भी निकाल रही है प्रत्येक अनुदेशक जिलाध्यक्ष अपने अपने जिलो मे रथ यात्रा का घेराव कर अपने माँ ग पत्रो को सौपने का भी कार्य करेगे (अपने संघ के बैनर के साथ) ।


          फिर 4अक्टूबर को होगा अनुदेशक महा संग्राम (विधान सभा घेराव लखनऊ)
         हम सरकार के नाक में दम कर देंगे।देखना यह है कि सरकार कितनी बार वादाखिलाफी करती है।
        मैं आप सभी अनुदेशक साथियों से हाथ जोड़कर निवेदन/अपील करता हूँ कि पिछले तीन वर्षों में आपका प्यार और विश्वास जिस तरह से संगठन को मिला है अब आगामी 50-60 दिनों तक उसी प्यार और विश्वास तथा दुगुने उत्साह के साथ आपको संगठन के कदमों से कदम मिलाकर चलना पड़ेगा।
हमनें तो कसम खा लिया है कि पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे और यही उम्मीद आपसे भी करते हैं,तो कमर कस लीजिए और तैयार हो जाइए अब सरकार से दो दो हाथ करना ही पडेगा।



आपके संघर्षों का साथी
तेजस्वी शुक्ल
प्रदेश अध्यक्ष
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
मो9670923000