Thursday, November 17, 2016

पूर्व बीएसए व डीआइओएस मामले की सुनवाई 21 को, परिषदीय विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं के साथ यौन शोषण और र्दुव्‍यवहार का मामला

इलाहाबाद के पूर्व डीआइओएस राजकुमार यादव के यहां बीएसए रहते परिषदीय विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं के साथ यौन शोषण और र्दुव्‍यवहार मामले की सुनवाई 21 को होगी। परीक्षा नियामक 
प्राधिकारी सचिव नीना श्रीवास्तव व अन्य जांच अधिकारियों ने आरोपी अधिकारी को सुबह दस बजे बुलाया है। 1 जांच अधिकारियों का कहना है कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है, उनके बयान और साक्ष्य गोपनीय रखे जाएंगे। ज्ञात हो कि यह प्रकरण हाईकोर्ट पहुंचा था और शासन ने इस आरोप के बाद पूर्व डीआइओएस को निलंबित करके कुशीनगर जिले से संबद्ध कर दिया है।