Thursday, December 1, 2016

उच्च_न्यायालय_का_आज_जूनियर_भर्ती_29334_का_आदेश

"पूर्व की भांति 15th और 16th संसोधन #उच्च_न्यायालय द्वारा #रदद। व् अब तक भरी गयी अयोग्य लोगो से #गुणाक_भर्तियां #जूनियर_29000,#बीटीसी15000#बीटीसी16000 तथा सभी #उर्दू_शिक्षक भर्तियां #सपा_सरकार की मूर्खता के कारण #रद्द होने की कगार पर।"
तथा न्यायालय द्वारा एस अल पी एलाउ कहा गया है।जिसका मतलब इसमे मित्र एस. के .पाठक की वो एस. एल.पी.भी हैं ज़िसमे सरकारी कर्मचारी और विधायक और सांसदो के बच्चे भी #प्राथमिक_विद्यालयों मे न्यायालय ने पढ़ाने का आदेश दिया था।
अब,कौन सी #SLP_ALLOWED हुई हैं। ये ऑर्डर देखने के बाद ही पता चलेगा। ऑर्डर लगभग २० पेज में है। जो की विश्लेष के बाद पूरी बात का पता चलेगा। एक बार आज फिर ये तय हो गया। "#सत्य परेशान हो सकता है,पराजित नहीं।"
#सपा_सरकार की आज सीजे बेच से एक और बड़ी हार हुयी। सपा सरकार ने लगभग #एक_लाख_परिवारो_व्_बच्चो का जीवन #बर्बाद कर दिया। केवल जाति विशेष को नोकरी देने के लिए।"
#टेट_सेना के मित्रो को अब तक किये गए संघर्ष के लिए तथा इस #विजय पर #हार्दिक_शुभकामनाय।"