Sunday, October 11, 2015

आवश्यक सूचना

 माननीय सांसदो को ज्ञापन देकर अपनी समस्या और दिल्ली के धरने के बारे में समुचित जानकारी दे दें।अपने सांसदों से मानव संसाधन विकास मन्त्री के नाम पत्र लिखवा कर अपने साथ ले लें और सम्भव हो तो उन्हे धरना स्थल तक पंहुचने का अनुरोध कर लें।ज्ञापन का कार्यक्रम 25 अक्टूबर तक में पूरा कर लें।सभी लोग सांसदों का पत्र अपने पास रखें प्रदेश कार्यकारिणी के अगले निर्देश पर मीटिंग में साथ लेकर आयें।सांसदों का समर्थन हम अनुदेशकों को मजबूती प्रदान करेगा।
साथियों कमर कस लें क्योंकि अब ज्यादा समय नहीं है।तैयारी केवल फेसबुक और ह्वाट्स अप पर ही न हो बल्कि यह धरातल पर उतर कर आपके जिले में भी दिखे।जो लोग अब तक केवल सोशल मीडिया पर ही दिखे हैं अब वो अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए दिल्ली पंहुचें और लक्ष्य की तरफ एक मजबूत कदम रखने में संगठन का साथ दें।
जय अनुदेशक परिवार
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852
भोला नाथ पाण्डेय's photo.